जखनियां समेत इन गांवों में सक्रिय हुआ ठगों का गिरोह, विक्रेता को झांसा दे ठग ले उड़ा दो लाख का सोना





जखनियां। स्थानीय बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ठगों का गिरोह सक्रिय होकर गांव की महिलाओं के आभूषण उड़ा रहा है। वो गहनों को साफ करने के नाम पर उन्हें बदलकर नकली गहने देकर चंपत हो जाते हैं। ये ठग अब बाजारों में भी दिखने लगे हैं। जिससे आम लोग भी ऐसे ठगों से भयभीत होने लगे हैं। इनका जाल क्षेत्र के नसुलहा, जौहरपुर, बुढ़ानपुर से लेकर जखनियां बाजार सहित रायपुर, बहरियाबाद तक फैला हुआ है। शिकार होने के बाद जगहंसाई के डर से पीड़ित पुलिस तक नहीं जाते और लोगों को भी कुछ नहीं बताते, जिससे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं ठगे जाने की घटनाएं करके ये ठग चंपत हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम भुड़कुड़ा बाजार में एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से ठगों ने दो लाख से अधिक के गहनों को ठग लिया। शनिवार के ठग दुकान पर पहुंचा, उसने खुद को हुसेनपुर निवासी बताया। जिसके बाद उसने पसंद करके दो लाख से अधिक कीमत के गहने बैग में पैक कराए और कहा कि उसका एक साथी आ रहा है। इसके बाद बैठा रहा और फिर साथी को बुलाने के नाम पर दुकान से बाहर निकला। इसके बाद पलक झपकते ही जेवरों से भरा बैग लेकर गायब हो गया। दुकानदार काफी देर तक उसे ढूंढता रहा लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नालियों के जाम होने से सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, जर्जर सड़क की मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति
सत्याग्रह के बाद खुली रेल प्रशासन की नींद, ट्रेन का संचालन शुरू होने पर सामाजिक संस्था ने रेलमंत्री व डीआरएम को भेजा सम्मान >>