सत्याग्रह के बाद खुली रेल प्रशासन की नींद, ट्रेन का संचालन शुरू होने पर सामाजिक संस्था ने रेलमंत्री व डीआरएम को भेजा सम्मान
गाजीपुर। दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू किए जाने की खुशी में सत्याग्रहियों ने डाक द्वारा व ऑनलाइन तरीके से केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार को मानव समाज दर्पण सम्मान प्रेषित किया और आगे भी इसी तरह से सहयोग की उम्मीद की। बीते कोरोना काल में डीटी पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को निरस्त कर देने से क्षेत्र के सरहुला, नगसर हाल्ट तथा ताड़ीघाट से होकर जिला मुख्यालय आने-जाने वाले छात्रों, वकीलों व दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए सामाजिक संस्था पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के प्रमुख संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, प्रमुख संरक्षक शिवचंद सिंह व असांव के ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों ताली थाली बजाकर सत्याग्रह किया था और डीटी पैसेंजर ट्रेन का फेरा पूर्ववत करने की मांग की थी। अब ट्रेन का परिचालन पूर्ववत हो जाने की खुशी में मोर्चा द्वारा रेल मंत्री तथा डीआरएम का आभार जताते हुए उन्हें मानव समाज दर्पण सम्मान भेजा गया।