नालियों के जाम होने से सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, जर्जर सड़क की मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति





जखनियां। कस्बा स्थित जखनियां-भुड़कड़ा मार्ग पर यूनियन बैंक के आगे परसूपुर गांव तक की सड़क पर लोगों के घरों का गंदा पानी बहने के चलते सड़क पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है और तालाब में तब्दील हो गया है। नालियां जाम होने व अतिक्रमण के चलते ऐसी स्थिति बन गई है। ग्राम प्रधान नन्दलाल गुप्ता द्वारा नाली को मनरेगा के मजदूरों से साफ कराया जा रहा है, साथ ही टूट चुकी सड़क पर ईंट के टुकड़े गिरवाकर पानी हटाने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद सड़क पर लोगों का पैदल आवागमन दुश्वार हो गया है। सड़क पर बने गड्ढों में गंदे पानी के जमा होने से धूप होते ही भयानक दुर्गंध फैल जा रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बरकरार है। पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ बनाई गयी नालियां जाम होने से मोहल्ले का पूरा गंदा पानी सड़क पर बहता है। महिलाएं, बच्चे आदि गिरकर आए दिन चोटिल होते हैं। लोगों ने सड़क व नाली मरम्मत की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घरों में मिलने वाली तुलसी के ये हैं खास वैज्ञानिक महत्व, इस तरह कभी न करें तुलसी का सेवन, हो सकता है नुकसान
जखनियां समेत इन गांवों में सक्रिय हुआ ठगों का गिरोह, विक्रेता को झांसा दे ठग ले उड़ा दो लाख का सोना >>