सैदपुर : विद्युत विभाग ने लगाया एक दिवसीय जन अदालत, 18 में से 15 का हुआ निस्तारण





सैदपुर। नगर स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय में शनिवार को वाराणसी की उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के तत्वावधान में न्याय उपभोक्ता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष इं. विजय रंजन सिन्हा ने अपनी व स्थानीय टीम के साथ उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया। अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि इस दौरान कुल 18 उपभोक्ता आए, जिनमें से मौके पर कल 15 का निस्तारण किया गया। उनमें से कोई मीटर संबंधी समस्या से पीड़ित था तो कोई बिजली बिल अधिक आने की समस्या से। किसी का मीटर बाइपास में पकड़े जाने के बाद का मामला था। इस मौके पर एसडीओ शिवशंकर, फोरम के सचिव, इं पंकज मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंडित उपाध्याय की जयंती पर अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
समाधान दिवस में प्रशिक्षु आईएएस ने सुनी फरियाद, तहसीलदार ने कर्मचारी को लगाई फटकार >>