समाधान दिवस में प्रशिक्षु आईएएस ने सुनी फरियाद, तहसीलदार ने कर्मचारी को लगाई फटकार
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस पवन मीणा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 12 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से 2 के निस्तारण के लिए तत्काल टीम भेजी गई। इस दौरान बैठक में तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने एक मामले में एक जिम्मेदार कर्मी द्वारा लापरवाही बरतने पर उसे जमकर फटकारा और कहा कि गरीबों के मामले में ये लोग ही गड़बड़ी करते हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्यप्रणाली पर सुधार नहीं आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षु आईएएस ने भी अधीनस्थों को जनहित के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बलराम, प्रभारी थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह आदि रहे।