टीकाकरण को स्वास्थ्यकर्मियों ने जमा करा ली पर्चिंया, घंटों तक लाइन लगवाने के बाद कहा कि शनिवार को लगेगा टीका
मरदह। क्षेत्र के बोगना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरूवार को कोविड-19 का टीका लगवाने को भारी भीड़ जुट गई। लेकिन बाद में पर्ची जमा कराने के बावजूद उन्हें बिना टीका लगाए वापस कर दिया गया। गुरूवार को सुबह से ही केंद्र पर भीड़ लगी थी। स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी की पर्चियां भी जमा करा ली थीं। लेकिन काफभ् देर तक शुरूआत नहीं हुई तो सूचना पाकर मौके पर बीडीसी दरोगा पांडेय पहुंचे और चिकित्सकों से बात की। बताया कि टीका शनिवार को लगेगा, जिसके बाद उनकी पर्चियां वापस करके उन्हें लौटा दिया गया। लोगों स्वास्थ्यकर्मियों को भला बुरा कहते हुए वापस चले गए। उनका कहना था कि सुबह से ही हमें खड़ा किया गया था और पर्चियां भी जमा करा ली गईं। अगर टीका नहीं लगाना था तो पर्ची क्यों जमा कराया था। समाजसेवी आशीष गोंड क्रांति ने इसे स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही बताते हुए कहा कि इस तरह का रवैया धोखे की श्रेणी में आता है।