निषाद पार्टी के मुखिया ने कैमरे पर कुबूली थी हत्याएं कराने व थाना जलाने की बात, अब वीआईपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हमले बाद हो रही गिरफ्तारी की मांग





गाजीपुर। विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद के काफिले पर महाराजगंज के लमहन पटवा गांव में 14 सितम्बर की शाम को हुए हमले के बाद अब कार्यकर्ताओं में आक्रोश का आलम है। प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ियों पर पत्थरबाजी के साथ ही आग लगाकर जलाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन संयोग रहा कि प्रदेश सचिव मनोज यादव व गनेशराज मंडल की सूचना पर मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौधरी ने इस घटना का पूरा आरोप निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर लगाया है। कहा कि उनके उकसावे पर उपद्रवियों ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर पत्थरबाजी की और आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद विइंपा के प्रदेश महासचिव अनुराग सिंह यादव ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद समेत सभी उपद्रवियों को चिह्नित कर उन पर मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तारी व वीआइपी प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। मनीष चौधरी ने बताया कि घटना के वक्ता प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा देवी निषाद द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में जा रहे थे। कहा कि पार्टी के बढ़ते जनाधार से डरकर निषाद पार्टी द्वारा ये निंदनीय व घृणित काम कराया गया। आरोप लगाया कि उसी दौरान कथित रूप से निषाद पार्टी के लोग माइक से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही विइंपा का झंडा भी जलाने लगे। लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं को संयम रखने को कहा। इसके बाद उन्होंने रास्ते में प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हमला बोल दिया। उन्होंने सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। कहा कि आखिरकार टाइम्स नाउ द्वारा निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर किया गया स्टिंग ऑपरेशन सत्य हो गया। जिसमें संजय द्वारा कैमरे पर कहा गया था कि उससे बड़ा गुंडा कौन है। उसने यूपी चुनावों में सीटें बेचने व थाना जलाने से लेकर हत्या तक कराने की बात कुबूली थी। स्टिंग में ये भी कहा गया था कि अगर वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी यूपी आए तो वो मारकर भगा देंगे, साथ ही सहनी की गाड़ी फूंक देंगे। जरूरत पड़ने पर दो-चार लोगों को जला देने की भी बात संजय निषाद ने कैमरे पर कही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधानसभा चुनाव आते ही भाजपा की सभी इकाईयां सक्रिय, मंडल मीडिया प्रभारियों को किया गया सम्मानित
टीकाकरण को स्वास्थ्यकर्मियों ने जमा करा ली पर्चिंया, घंटों तक लाइन लगवाने के बाद कहा कि शनिवार को लगेगा टीका >>