लोगों को छोटी-छोटी बचत के बारे में फाइनेंस कंपनी ने किया जागरूक, कोरोना काल का दिया हवाला
खानपुर। क्षेत्र स्थित खानपुर में गजानन अर्बन फाइनेंस कंपनी द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचायिका दिवस मनाया गया और उन्हें छोटी बचत करने के लिए प्रेरित किया गया। संचायिका दिवस के मौके पर गजानन अर्बन मुद्रा बचत योजना के निदेशक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि संचयिका का शाब्दिक अर्थ है बचत करना। कहा कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। ऐसे में लघु बचत को प्रोत्साहित करने की ये योजना लोगों को आपात स्थिति में स्वावलंबी बनाये रखती है। संचयिका के तहत लोगों को अपनी कम आय में भी बचत करने की आदत डालने के साथ ही उन्हें बैंकिंग परिचालनों को सिखाने के लिए बैंक खाते या डाकघर में खाते खोलने की सलाह दी जाती है। कहा कि कोरोना काल में आर्थिक गतिविधियों के ठप्प होने और कामगारों दुकानदारों के दैनिक आमदनी बंद होने के बाद जिन लोगों ने अपनी छोटी सी आमदनी से अपने लिए बचत किया था, उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ा। बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ ही संचायिका के बारे में जागृत करना चाहिए। संचयिका के माध्यम से स्कूली बच्चों में बचत को प्रोत्साहित करने के अलावा उन्हें बैंकिंग प्रणाली और अर्थ प्रबंधन की शिक्षा देना जरूरी है। निदेशक ने सैदपुर, नंदगंज और गाजीपुर में भी शिविर के माध्यम से लोगों को छोटी बचत के लिए जागृत किया। संजय जायसवाल, नीलेश चौबे, अतुल श्रीवास्तव, लालबहादुर राय, तुषार कुमार आदि रहे।