औड़िहार आरपीएफ ने ट्रेनों में चलाया ‘मेरी सहेली’ अभियान, महिला यात्रियों को किया जागरूक





सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा के निर्देशन में बुधवार को सहायक उपनिरीक्षक पूनम पाठक व महिला कांस्टेबल साधना सिंह ने जंक्शन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में ‘मेरी सहेली’ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ट्रेनों में बैठी महिला यात्रियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें हल किया। हालांकि अधिकांश महिलाओं ने किसी भी तरह की समस्याओं के न होने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को 139 हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी समस्या होने पर इसका प्रयोग किया जा सकता है। कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी सहयात्री से खानपान की वस्तुएं न लें और सहयात्री को कभी भी अपने यात्रा की जानकारी न दें। कहा कि खाने-पीने की वस्तुएं सिर्फ आईआरसीटीसी अधिकृत केंद्रों से ही खरीदें व जहरखुरानों व चेन स्नेचरों से सावधान रहें। कोरोना के बाबत भी जागरूक किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में मना इंजीनियर्स डे, इंजीनियर्स को दी गई शुभकामनाएं
गर्भवती की गोदभराई कर दिया गया पुष्टाहार, गर्भावस्था को लेकर किया जागरूक >>