कोरोना के बाद खुले स्कूल, देवकली में खुद बीएसए ने संभाली कमान, एमडीएम की खुद चखकर देखी गुणवत्ता
नंदगंज। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बंद चल रहे परिषदीय स्कूल बुधवार से खुल गए। स्कूलों के खुलने पर अधिकारियों ने उत्सव की तरह कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र देवकली के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बंतरा पर खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पहुंचकर कक्षाओं का संचालन शुरू कराया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के प्रथम दिन विद्यालय आगमन पर बच्चों को तिलक लगाकर आरती उतारकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को स्वयं ग्रहण करके परखा। आपरेशन कायाकल्प में विद्यालय को बेहतर बनाने हेतु ग्राम प्रधान भी तत्पर दिखे। ज्ञात हो कि कोरोना की रफ्तार थमते देख प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को आज से खोलने का फैसला लिया था। इसके तहत सभी परिषदीय स्कूल 1 सितंबर से खोल दिए गए। हालांकि इससे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालयों, इंटरमीडिएट कॉलेजों और महाविद्यालयों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चरणबद्ध तरीके से खोला गया है।