कहने को स्केल थ्री का हासिल है दर्जा लेकिन निजी कर्मचारियों से काम चला रही यूबीआई की ये शाखा, नहीं हो रहे काम





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में कर्मचारियों की कमी के चलते बैंक ग्राहकों के साथ ही आवश्यक कार्य से बैंक आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज बदलते परिवेश में भी बैंक से कैश का भुगतान लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कराना, एटीएम कार्ड बनवाने आदि कार्य के लिए भी लोगों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। यह शाखा स्केल थ्री का दर्जा प्राप्त करने के बाद भी कर्मचारियों के नाम पर यहां सिर्फ शाखा प्रबंधक, प्रमुख लेखाकार व दो कैशियर लिपिक हैं। दो कैशियर लिपिक के रूप में भी निजी कर्मचारियों से काम चलाया जाता है। अहम बात है कि ग्रामीण विकास अधिकारी का स्थानांतरण 2 माह पहले ही किया गया लेकिन अब तक उनके स्थान पर किसी भी ग्रामीण विकास अधिकारी की तैनाती नहीं हो सकी है। जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। उनके लिए यूनियन ग्रीन कार्ड बनवाना या पुराने लोन आदि का हिसाब कराकर जमा करवाना, नया ग्रीन कार्ड बनवाना भी एक समस्या बनी हुई है। गौरतलब हो कि 4 माह पूर्व जिस भी अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण किया गया, उसकी जगह पर नई तैनाती नहीं हुई है। शाखा प्रबंधक सूर्यमणि कुमार ने बताया कि शाखा की सभी गतिविधियों की जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों को दे दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना के बाद खुले स्कूल, देवकली में खुद बीएसए ने संभाली कमान, एमडीएम की खुद चखकर देखी गुणवत्ता
साफ दिखने वाले हाथ भी होते हैं गंदे, इस तरह टेस्ट करके करें अपने स्वास्थ्य का बचाव, पेड़ के कीड़ों से मिलेगी निजात >>