झांसी में होने वाले राज्य ट्रॉयल के लिए गाजीपुर बॉक्सिंग की टीम का सैदपुर में हुआ चयन, 6 सदस्यीय होगी टीम





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में बुधवार को गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले की बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया। जिसमें जिले के सीनियर आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में कुल 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस दौरान वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर के आमिर हंजला का चयन 57 किग्रा में, मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर के मुनीब सिंह यादव का चयन 60 किग्रा में, नेहरू स्टेडियम गोराबाजार के ऋषभ यादव का साढ़े 63. किग्रा में, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ही संयम बरनवाल का 71 किग्रा में, नेहरू स्टेडियम के नीतीश पांडेय का चयन 75 किग्रा में और 80 किग्रा में वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के ध्रुव कुमार गुप्ता का चयन जिले की सीनियर पुरुष बॉक्सिंग टीम के लिए किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य चयनकर्ता सचिव दिलीप कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच कर उनके वजन की माप की। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 15 से 21 सितंबर तक कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन यूपी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आगामी 6 व 7 सितंबर को झांसी के मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल में किया जाएगा। बताया कि उक्त चयन प्रतियोगिता के लिए आज गाजीपुर की टीम का चयन किया गया है। बताया कि सभी खिलाड़ियों को 4 सितंबर को अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वास्थ्य प्रमाणपत्र व आरटीपीसीआर रिपोर्ट को सुबह 9 बजे तक जिला बॉक्सिंग संघ कार्यालय में प्रस्तुत होना है। इस मौके पर जिला मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष वसीम अहमद, सयुंक्त सचिव जयहिंद यादव, विपूज कुशवाहा, अनिल यादव, डबलू कुमार, शुभम मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 40 साल पुराने तार से जखनियां में हो रही विद्युत आपूर्ति, जर्जर तार टूटने से दो दिनों से अंधेरे में जखनियां
कोरोना के बाद खुले स्कूल, देवकली में खुद बीएसए ने संभाली कमान, एमडीएम की खुद चखकर देखी गुणवत्ता >>