40 साल पुराने तार से जखनियां में हो रही विद्युत आपूर्ति, जर्जर तार टूटने से दो दिनों से अंधेरे में जखनियां





जखनियां। स्थानीय कस्बा से गुजरे विद्युत तार अब इस कदर जर्जर हो चुके हैं कि कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं। जर्जर हो चुके तार कस्बे में दो दिनों से टूट गया है, जिसके चलते कस्बे में दो दिनों से आपूर्ति ठप है। बीती रात लोग बिजली के आने की बाट जोहते रहे और उमस भरी गर्मी से परेशान होते रहे। गौरतलब है कि कस्बे में जर्जर हो चुके तारों व पोल से विद्युत आपूर्ति की जाती है। कस्बे में लगे तार 40 वर्ष से अधिक पुराने हैं। उन्हें न तो कभी बदला गया और न ही कभी मरम्मत की गई। जिसके चलते वो आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। हल्की सी हवा या हाई वोल्टेज के चलते तार टूटकर गिरते रहते हैं। कस्बा के शिव मंदिर, चौजा तिराहा आदि स्थानों पर तार टूटते रहते हैं। कस्बा के डॉ विपिन सिंह, प्रमोद जायसवाल, जवाहिर जायसवाल, दुर्गा प्रसाद आदि ने तत्काल पोल व तार बदलवाने की मांग की है। एसडीओ मिठाई लाल ने बताया कि तार व पोल के जर्जर होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जिसे बदलवाने की प्रक्रिया चल रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किशोरावस्था में समुचित देखभाल व गर्भ में ही पड़ जाती है बच्चे के पोषण की नींव, इन व्यवहारों से करें कुपोषण का खात्मा
झांसी में होने वाले राज्य ट्रॉयल के लिए गाजीपुर बॉक्सिंग की टीम का सैदपुर में हुआ चयन, 6 सदस्यीय होगी टीम >>