राज्य स्तरीय बॉक्सिंग ट्रॉयल के लिए 1 सितंबर को होगा जिला टीम का चयन, यूथ कमीशन के अध्यक्ष बने मुनीब





सैदपुर। नगर स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें साल भर के गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिले में प्रथम आगमन पर यूपी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रो. अनिल कुमार मिश्र समेत कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी व प्रदेश यूथ कमीशन के चेयरमैन संजय गुप्ता का जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात जिले के बॉक्सरों की समस्याओं को सुनने, उनके निराकरण पर चर्चा की गई। जिले में खिलाड़ियों का एसोसिएशन से तालमेल बनाए रखने के लिए गाजीपुर के यूथ कमीशन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से दिलदारनगर के राष्ट्रीय खिलाड़ी मुनीब यादव को जिला चेयरमैन और राज्यपाल द्वारा सम्मानित बॉक्सर मु. अजहर को सचिव मनोनीत किया गया। इसके पश्चात गाजीपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि कर्नाटक के बेल्लारी जिले में आगामी 15 से 21 सितंबर तक 5वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन आगामी 6 व 7 सितंबर को झांसी में होगा। उक्त चयन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गाजीपुर की टीम का चयन 1 सितम्बर को गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में होगा। बताया कि सुबह 7 बजे से सीनियर बालकों के डिस्ट्रिक टीम के ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें अपने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की सत्य व 1-1 छाया प्रति, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, 4 फोटो के साथ संबंधित क्लब या प्रशिक्षण संस्थान के आधिकारिक लेटर पैड पर सम्पूर्ण विवरण को अंकित व स्वहस्ताक्षरित सूची लाना अनिवार्य होगा। उपर्युक्त दस्तावेजों के अभाव में खिलड़ियों को ट्रायल में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि व एसोसिएशन के महासचिव श्री मिश्र ने कहा कि जिला संघ द्वारा अब तक के किये गए कार्य सराहनीय हैं। ऐसी गतिविधियां यदि निरंतर चलती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब गाजीपुर के बॉक्सिंग खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष वसीम अहमद, सचिव दिलीप कुमार सिंह, जयहिंद यादव, अर्जुन चौधरी, देवेन्द्र जायसवाल, अनुराग जायसवाल, आकाश बरनवाल आदि रहे। आभार एसोसिएशन के संरक्षक पंकज श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को गांव में पहुंचे औड़िहार आरपीएफ प्रभारी, किया जागरूक
स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता के लिए जेम पोर्टल से होगी खरीददारी, गोरखपुर में 25 लोग हुए प्रशिक्षित >>