आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को गांव में पहुंचे औड़िहार आरपीएफ प्रभारी, किया जागरूक
सैदपुर। आए दिन ट्रेन से कटकर होने वाली मौत व अन्य रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने एसआई एसजे यादव के साथ माहपुर व सादात स्टेशन के बीच बूढ़नपुर गांव में पटरी किनारे रहने वाले लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटरियों पर किसी भी हाल में न जाएं, अगर पटरी को पार करनी भी पड़े तो कान में ईयरफोन लगाकर किसी भी हाल में पटरी पार न करें। कहा कि मवेशियों को पटरियों से दूर रखें, उन्हें वहां न चराएं। अधिकांश हादसे इसी कारण से होते हैं। कहा कि ट्रेनों में चेनपुलिंग न करें, ट्रेनों पर व ऊपर से गुजरे विद्युत तारों पर पत्थर न मारें, ये संगीन अपराध होता है। कहा कि हमारे मुखबिर आपके भी गांव में हैं और अगर इस तरह की हरकत कोई करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में भी जागरूक किया।