धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, कोरोना के संभावित ग्रहण के चलते हर बार से ज्यादा दिखा उत्साह
गाजीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर सहित पूरे क्षेत्र व जनपद में धूमधाम से मनाया गया। लंबे अरसे बाद लोगों ने इस उत्साह के साथ त्योहार मनाया। इस दौरान पूरा जिला कृष्णमय हो गया था। हर दूसरे घर में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था। इसके अलावा सभी मंदिरों, थानों व कारागार में भी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था। सभी ने बेहद सुंदर झांकियां बनाई थीं। इसके अलावा अपने नन्हें बच्चों को भी श्रीकृष्ण के रूप में सजाया था। लंबे अरसे बाद इस उत्साह से जन्माष्टमी मनाने की वजह ये थी कि हर कोई काफी समय से त्योहारों के उत्साह से दूर था, साथ ही तीसरी संभावित लहर को देखते हुए हर किसी को ये उम्मीद है कि आने वाले दुर्गापूजा समेत दशहरा व होली जैसे प्रमुख पर्व भी कोरोना की भेंट चढ़ जाएंगे। ऐसे में इस पर्व को हर किसी श्रद्धालु ने पूरे उत्साह से मनाया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज