वाराणसी मण्डल की 30 स्वास्थ्य इकाईयों को मिला कायाकल्प अवार्ड, गाजीपुर की दो इकाईयां हैं शामिल





गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के लिए वाराणसी मण्डल के 30 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसमें जिला चिकित्सालय समेत ग्रामीण व शहरी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसमें वाराणसी मण्डल में वाराणसी की आठ, जौनपुर की 11, चंदौली की नौ व गाजीपुर की दो स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड मिला है। वाराणसी के बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पीएचसी का अवार्ड हासिल किया है तो जौनपुर के डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश स्तर पर चौथा एवं वाराणसी के चोलापुर सीएचसी ने सातवाँ सर्वश्रेष्ठ सीएचसी का अवार्ड हासिल किया है। डोभी सीएचसी को पूर्वांचल में सर्वश्रेष्ठ सीएचसी का भी दर्जा प्राप्त हुआ है। मंडलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि वाराणसी मंडल में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला चिकित्सालयों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र भी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कराने में जुटे हैं। जिसका नतीजा यह है कि कायाकल्प कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 के लिए मण्डल की 30 स्वास्थ्य इकाईयों ने कायाकल्प पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के वार्ड बॉय से लेकर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक व अधिकारी को शुभकामनायें दीं और भविष्य में और भी बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कहा कि चिकित्सा इकाइयों और स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों मे किया जाता है। इन चरणों के माध्यम से सभी बिन्दुओं जैसे - स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन तथा स्वच्छता को बढ़ावा देना, मरीजों के साथ स्टाफ का सकारात्मक व्यवहार आदि पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है। जिसमें आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम द्वारा व सहकर्मी मूल्यांकन का निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के बूथ सत्यापन कार्य योजना का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश मंत्री, विपक्ष पर रहे हमलावर
सबमर्सिबल का स्टार्टर चालू करते करंट लगने से दंपति झुलसे, दुकान में लगी आग >>