सबमर्सिबल का स्टार्टर चालू करते करंट लगने से दंपति झुलसे, दुकान में लगी आग





सैदपुर। नगर के वार्ड 8 में सबमर्सिबल का स्टार्टर चालू करते समय करंट लगने से अधेड़ झुलस गया। उसे बचाने में पत्नी भी झुलस गई। जिसके बाद किसी तरह से बिजली बंद कर दोनों को नगर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार हो रहा है। नगर के पंकज टाकीज रोड निवासी मुन्ना सेठ 45 की कबाड़े की दुकान उनके घर में ही है। उनका सबमर्सिबल खराब हो गया था, जिसकी शाम को मिस्त्री मरम्मत कर रहा था। इस बीच मिस्त्री के कहने पर मुन्ना ने स्टार्टर चालू करना चाहा, लेकिन करंट उतरने से वो उसकी जद में आकर झुलसने लगे। ये देख उन्हें बचाने में पत्नी शकुंतला देवी 40 भी गईं और वो भी आंशिक रूप से झुलस गई। इस बीच दुकान में आग भी लग गई। इधर चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आस पास के लोगों ने किसी तरह से बिजली बंदकर दंपति को सुरक्षित निकालकर उन्हें वर्ल्डग्रीन अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। डॉ राजीव कुमार ने बताया कि दोनों का उपचार जारी है, हालत में पहले से सुधार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी मण्डल की 30 स्वास्थ्य इकाईयों को मिला कायाकल्प अवार्ड, गाजीपुर की दो इकाईयां हैं शामिल
विश्वप्रकाश अकेला बने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई >>