सादात : मुंबई जा रही दादर एक्सप्रेस का इंजन फेल, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हुई मरम्मत





सादात। गोरखपुर से मुबंई जाने वाली 05018 अप दादर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन गुरुवार को सादात रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया। जिसके चलते करीब डेढ़ घंटों तक ट्रेन सादात में रुकी रही। इसकी सूचना तत्काल कंट्रोलर को दी गई। जिसके बाद इंदारा जंक्शन पर खड़े रिजर्व इंजन को भेजा गया। लेकिन जब तक इंजन आता, पॉयलट ने लोगों की मदद से खराब इंजन को ठीक कर लिया और करीब डेढ़ घंटे बाद आगे रवाना हो गया। सादात रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह करीब 9.53 पर मुंबई जा रही दादर एक्सप्रेस रूकी। यात्रियों को लेने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, इंजन फेल हो गया और वो फिर से रूक गई। जिसके बाद पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। वहां से कंट्रोलर को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद इंदारा जंक्शन से दूसरा इंजन सादात के लिए चला। लेकिन इसके पूर्व ही खराब इंजन की मरम्मत कर ली गई। जिसके बाद कंट्रोलर ने ठीक किये गए इंजन के साथ ही ट्रेन को 11.15 पर आगे के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिर्फ एक चम्मच साफ पानी और उसमें पनपा डेंगू ले सकता है आपकी जान, इस तरह से करें बचाव
सैदपुर के 10 केंद्रों पर एक दिन में 4600 लोगों को लगेगी वैक्सीन, 45 प्लस वालों को सिर्फ एक केंद्र पर लगेगा टीका >>