सैदपुर के 10 केंद्रों पर एक दिन में 4600 लोगों को लगेगी वैक्सीन, 45 प्लस वालों को सिर्फ एक केंद्र पर लगेगा टीका





सैदपुर। कोरोना के टीकाकरण के दौरान हो रही भारी भीड़ व वैक्सीन की आए दिन हो रही कमी से लोगों को उबारने के लिए स्वास्थ्य विभाग फिर से टीकाकरण का महाकैंप लगा जा रहा है। जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक में शुक्रवार को टीकाकरण का मेगा कैंप लगाया जाएगा, जिसमें सभी 10 केंद्रों पर एक दिन में 3700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि इस दौरान 45 प्लस से अधिक उम्र वालों को सिर्फ सैदपुर के ही एक केंद्र पर टीका लगेगा। बताया कि सैदपुर सीएचसी पर बने 45 प्लस के केंद्र पर 600, व 18 प्लस के 3 केंद्रों पर 800, खानपुर सीएचसी पर 700, गोरखा पीएचसी पर 500, नायकडीह पीएचसी पर 600, अनौनी पीएचसी पर 700, भदैला प्राथमिक विद्यालय पर व दरबेपुर प्रावि पर भी लोगों को टीका लगाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : मुंबई जा रही दादर एक्सप्रेस का इंजन फेल, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हुई मरम्मत
गाजीपुर : जिले में फिर लगेगा मेगा कैंप, अबकी बार टूटेगा पिछला रिकार्ड, एक दिन में सर्वाधिक 64,800 का है लक्ष्य >>