सादात : बापू डिग्री कॉलेज को मिली अभूतपूर्व उपलब्धि, हैदराबाद से मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड





सादात। स्थानीय कस्बा स्थित बापू महाविद्यालय को हैदराबाद के प्रमुख शिक्षण संस्थान महात्मा गाँधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैम्पियन अवार्ड, 2020-21 देकर सम्मानित किया गया है। पूरे पूर्वांचल में ये सम्मान दो कॉलेजों को मिला है। इस सम्मान को मिलने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की मौजूदगी में ये सम्मान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव द्वारा बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को दिया गया। इसके अलावा वर्चुअल कार्यक्रम में भी सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथि डॉ. राकेश ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कॉलेज को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कॉलेज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरन्तर जागरूक होकर कार्य करने पर बल दिया। प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह ने महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यक्रमों के विस्तृत स्वरूप की जानकारी दी। महाविद्यालय स्वच्छता एक्शन प्लान के संयोजक डॉ संतोष कुमार सिंह ने वृक्ष, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन कर रहीं काउंसिल की उत्तर प्रदेश समन्वयक डॉ. किरण चंदेल, राजन व पूजा भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण के प्रति संचालित कार्यक्रम, नीतियों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। इस मौके पर जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थान, महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रशासनिक अधिकारी रहे। डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र नाथ राय आदि ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीकाकरण को आए लोगों को कथित कर्मचारी द्वारा भगाने का वीडियो वायरल, लोगों ने कर्मियों पर लगाया बड़ा आरोप
सिर्फ एक चम्मच साफ पानी और उसमें पनपा डेंगू ले सकता है आपकी जान, इस तरह से करें बचाव >>