टीकाकरण को आए लोगों को कथित कर्मचारी द्वारा भगाने का वीडियो वायरल, लोगों ने कर्मियों पर लगाया बड़ा आरोप





खानपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर टीका लगवाने आए लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर टीके की कालाबाजारी करने का बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों पर टीका लगवाने आए लोगों संग कर्मियों द्वारा अभद्रता भी करने का आरोप लगाया है और अभद्रता करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हुआ है। गुरूवार को केंद्र पर सुबह से ही टीका लगवाने वालों की भारी भीड़ थी। बारिश के बावजूद लोग भीगते हुए केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन वहां पर वैक्सीन होने की बात कहकर लोगों को वापस भेजा जा रहा था। इस बीच वो लोग आक्रोशित हो गए जो कई दिनों से वैक्सीन लगवाने आ रहे थे। कहा कि वो कई दिनों से केंद्र पर आ रहे हैं लेकिन वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। आरोप लगाया कि वैक्सीनकर्मी वैक्सीन को ब्लैक में बेच दे रहे हैं। इस बीच अंदर से एक युवक निकला और खुद को स्वास्थ्यकर्मी बताते हुए लोगों को वैक्सीन होने की बात कहकर भगाने लगा। जिस पर लोगों गुस्से में आ गए तो वो भी उन्हें अनाप शनाप कहते हुए भगाने लगा। यहां तक कि स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि को भी भगाने लगा, लेकिन उसे परिचय बताने पर वो शांत हो गया। उसने कहा कि वैक्सीन नहीं है, इस बारे में जाकर सीएमओ से बात करिए। वहीं आम जन ने प्रशासन से मांग किया है कि वैक्सीनेशन में हो रही धांधली की जांच कराकर सभी को वैक्सीन लगाई जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक ही गाड़ी में भरकर जा रहे 15 नाबालिग बच्चों को देख पुलिस के कान खड़े, मानव तस्करी की आशंका में लाए गए थाने, पहुंचे परिजन
सादात : बापू डिग्री कॉलेज को मिली अभूतपूर्व उपलब्धि, हैदराबाद से मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड >>