क्रांतिकारियों की याद में हुआ क्रांति दिवस का आयोजन, शहीदों की प्रतिमा व शहीद पार्क के लिए की गई घोषणा
नंदगंज। स्थानीय श्री ठाकुर जी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सभागार में क्षेत्रीय क्रांतिकारियों की याद में क्रांति दिवस मनाया गया। जिसमें क्रांतिकारियों के परिजनों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् उद्घोष के साथ हुई। तत्पश्चात क्रांतिवीर बाबू भोला सिंह के चित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने 18 अगस्त 1942 में नंदगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के 52 डिब्बों को क्रांतिकारियों द्वारा लूटे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय क्रांतिकारियों ने बाबू भोला सिंह के नेतृत्व में अंग्रेजी हुकूमत को झकझोरने का काम किया था, जो आज भी अविस्मरणीय है। सैकड़ों शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति में बना शहीद स्मारक इण्टर कॉलेज आज भी उनकी याद दिलाता है। इस दौरान बाबू भोला सिंह के वंशज उमाकांत सिंह ने शहीद पार्क निर्माण के लिये 10 बिस्वा जमीन देने की घोषणा की। वहीं देवकली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव ने क्रांतिकारियों की प्रतिमा लगवाने व शहीद पार्क निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग का वादा किया। उमाकांत सिंह ने मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह काटू एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश पाण्डेय तथा क्रांतिकारियों के परिजनों को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।