आयुष्मान पखवाड़ा चलाकर जिले में बनाए गए 2013 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, 894 परिवार हुए थे चिह्नित





गाजीपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चिह्नित लाभार्थी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। जनपद में 26 जुलाई से 10 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें खासकर उन पात्र लाभार्थी परिवारों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिनके किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) नहीं बना है। इस पखवाड़े में जनपद में 894 परिवार के 2013 गोल्डन कार्ड बनाए गए। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ एसडी वर्मा ने बताया कि पखवाड़ा से पूर्व जनपद में 75 हजार 871 परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित थे। ऐसे ही परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए जन सेवा केंद्र के वीएलई के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए गए। पखवाड़ा की समाप्ति के पश्चात 894 नए परिवारों के 2013 गोल्डन कार्ड बनाए गए। योजना के तहत जनपद में 1.57 लाख लक्षित लाभार्थी परिवारों में से 76765 परिवारों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इस क्रम में अभी तक 190948 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इसके साथ ही जनपद में अभी तक 10160 लोगों ने योजना के तहत निःशुल्क इलाज करवाया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्रांतिकारियों की याद में हुआ क्रांति दिवस का आयोजन, शहीदों की प्रतिमा व शहीद पार्क के लिए की गई घोषणा
हाईवे के बीच में खराब हुआ ट्रक, पूरे दिन जाम के झाम में फंसा रहा सैदपुर >>