बाढ़ पीड़ितों के लिए शासन से जिले में पहुंची क्लोरिन व मेट्रोजिल दवाओं की खेप, एंटी स्नेक वेनम का भी बढ़ा स्टॉक
गाजीपुर। जनपद में पिछले दिनों गंगा के जलस्तर में बढ़ाने के कारण जनपद में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसे समय में इलाकों में किसी भी तरह की बीमारी ना फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्लोरीन और मेट्रोजिल टैबलेट बांटा जाता है। बाढ़ के दौरान पर्याप्त मात्रा में टैबलेट न होने के कारण नहीं बंट पाया था। इस बाबत सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में शासन की तरफ से क्लोरीन और मेट्रोजिल उपलब्ध हो गया है। जिसे सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दिया गया है। इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर और सांप काटने का इंजेक्शन भी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है।