अब ऑनलाइन लेनदेन कर डिजिटल होंगे व्यवसायी

नंदगंज, गाज़ीपुर। देवकली ब्लाक के बरहपुर गांव में रविवार को भारतीय लघु उद्यम एवं औद्योगिक विकास बैंक के तत्वावधान में व्यवसायियों को डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत डिजिटल मोबाइल बैंकिंग की जानकारी दी गई। इ


स अवसर पर अधिकारियों द्वारा मोबाइल बैंकिंग के आधुनिक तरीकों तथा उपयोग की जानकारी दी गई। इसके साथ साथ होने वाले विभिन्न लाभों से भी अवगत कराया गया। अपने संबोधन में उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आर.एस. यादव ने कहा कि आजकल आधुनिक बैंकिंग तरीकों के उपयोग से न सिर्फ व्यवसाय में सहायता मिलती है बल्कि पारदर्शिता भी परिलक्षित होती है। उन्होंने सिडबी एवं ग्रामीण फाउंडेशन के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा डिजिटल साक्षरता अभियान को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की उपस्थिति अधिक रही। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी प्रभात रंजन यादव, सिडबी के जीवन महतो, ग्रामीण फाउंडेशन के राजेश सिन्हा, सुनील कुमार, ग्राम प्रधान अर्चना सिंह आदि मौजूद थे।