टूटने के चलते जुलाई से बेपानी है शारदा सहायक नहर का तरवां रजवाहा, किसानों ने दिया अल्टीमेटम
बहरियाबाद। शारदा सहायक खंड-23 के तरवां रजवाहा में पानी के न आने एवं बीते जुलाई माह से क्षेत्र में बहुत कम बरसात होने से धान के फसल की सिंचाई को लेकर किसान अत्यंत परेशान हैं। वहीं डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया है। आजमगढ़ जनपद से गाजीपुर में गदाईपुर से पलिवार, फातिमपुर, भाला बुजुर्ग, रायपुर ,सलेमपुर बघॉई, मीरपुर ओड़ासन होते हुए इब्राहिमपुर व बिजहरी को जाने वाली इस नहर में पानी न छोड़े जाने से हजारों एकड़ फसल की सिंचाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। पलिवार निवासी किसान बुझारत यादव, गदाईपुर निवासी किसान अरविंद यादव, रायपुर निवासी किसान अशोक यादव, फातिमपुर निवासी विंध्याचल, भाला बुजुर्ग निवासी राजेश सिंह बबलू आदि का कहना है कि नहर में आजमगढ़ जनपद तक ही पानी रहता है। जिसका लाभ जनपद के दर्जनों गांवो के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि अगर विभाग द्वारा नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। बीते 4 अगस्त को इब्राहिमपुर निवासी किसान शिवकुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन को आन लाइन पत्र लिखकर नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की थी। एसडीओ अवधेश नारायण तिवारी ने बताया कि जयनगर (आजमगढ़) के पास नहर के टूट जाने से पानी आगे नहीं बढ़ पाया है। जेई आलोक नाथ मौके पर मरम्मत का कार्य करा रहे हैं। जल्द ही पानी किसानों को उपलब्ध हो जाएगा।