भारतीय स्वाधीनता के 75 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरे देश में चलेगा ये देशभक्ति का कार्यक्रम
गाजीपुर। भारत के स्वाधीनता के 75 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्देश पर एक गांव, एक तिरंगा महाअभियान चलाया गया। परिषद के नगर मंत्री आदित्यराज सिन्हा ने कहा कि परिषद देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक गांव, एक तिरंगा अभियान का आयोजन कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर रही है। कहा कि इस अभियान को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसके अलावा बस्ती, अनाथालय, मठ, गुरूद्वारे आदि स्थानों पर सदस्य तिरंगा फहराएंगे। कहा कि स्वाधीनता के 75वें अमृत वर्ष में प्रवेश करने पर हम पूरे वर्ष भर आजादी का पर्व मनायेंगे। इस मौके पर सूरज यदुवंश, शिवम चौबे आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज