ब्लॉक परिसर में 35 बीसी सखी संस्थाओं को दिया गया प्रशिक्षण, महिलाओं को सशक्त बनाने पर दिया जोर
जखनियां। स्थानीय ब्लॉक में 90 ग्राम पंचायतों की 35 बीसी सखी संस्था को ब्लॉक सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम योजनाएं शासन द्वारा चलाई जा रही हैं। जिसे गांव में संगठित होकर समूह के रूप में सभी गांव की महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना तथा उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए बीसी सखी का उपकरण देकर सभी बैंकों से लिंक एटीएम व आधार से पैसा निकलवाने तथा उन्हें भुगतान करवाने जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। इस उपकरण को चलाने के लिए इन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। बताया कि यह संस्था उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य करती है। संगठित महिलाओं को संस्था के माध्यम से आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए अचार, अगरबत्ती, मोमबत्ती, पापड़ आदि जैसे तमाम कार्य करने के सुझाव दिए।