जखनियां ब्लॉक बना दलालों का अड्डा, पीड़ितों को परेशान किए जाने की शिकायत पर बीडीओ सख्त





जखनियां। क्षेत्र में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराकर बीडीओ संदीप श्रीवास्तव द्वारा गांवों में मनरेगा, इंदिरा आवास आदि के साथ गांवों के अधूरे कामों को वरीयता क्रम में पूरा करवाया जा रहा है। इसके बावजूद ब्लॉक परिसर में बिना कामकाज के दलालों के रूप में घूमने वालों द्वारा अपना काम कराने को पहुंचे ग्रामीणों का काम करवाने के नाम पर परेशान करना ऐसों की नियती बन चुकी है। इस बाबत कुछ पीड़ितों ने बीडीओ से इसकी शिकायत की है। बीडीओ ने इसे गंभीरता लेते हुए बताया कि परिसर में बिना कामकाज के घूमने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। पकड़े जाने पर ऐसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि आवास देने के नाम पर धांधली करने वालों की शिकायत स्वयं मुझसे करें। बताया कि आवास की पत्रावली स्वीकृत होने के उपरांत भुगतान लाभार्थी के खाते में सीधे किया जाता है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए बेहिचक कार्यालय में मुझसे संपर्क करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर अजीत यादव का जगह-जगह हुआ स्वागत
ब्लॉक परिसर में 35 बीसी सखी संस्थाओं को दिया गया प्रशिक्षण, महिलाओं को सशक्त बनाने पर दिया जोर >>