तेज बारिश भी नहीं रोक पाई कदम, बारिश में भीगते हुए लोग टीकाकरण को सीएचसी में डटे



जखनियां। कोरोना के टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह बरकरार है। बुधवार को तेज बारिश भी लोगों के कदम टीकाकरण से नहीं रोक पाई। जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर झमाझम बारिश के बावजूद कोरोना टीका लगवाने वालों की भीड़ लगी रही। लोग भीगते हुए भी लाइन में लगे रहे। हालांकि भीड़ के चलते केंद्र पर अफरातफरी का माहौल जरूर रहा। पंजीकरण काउंटर पर स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग मारपीट करने पर उतारु हो गए। इसकी वजह से लोगों को टीका लगवाने के लिए परेशान होना पड़ा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि बारिश की वजह कतार में लगे लोगों को असुविधा हो रही है। बताया कि बुधवार को कुल 400 लोगों को कोविशील्ड का व 200 लोगों को कोवैक्सिन का टीका लगा। बताया कि सुबह 5 बजे से ही लाइन में सैकड़ों लोग लग गए थे, जिसके चलते कईयों को मायूस होकर बैरंग होकर लौटना पड़ा।