गोमती की विभिषिका झेल रहे गौरहटवासियों के बीच नायब तहसीलदार ने वितरित की राहत सामग्री, 180 परिवार हुए खुश





खानपुर। गोमती नदी में आई भयानक बाढ़ से पूरी तरह से घिर चुके गौरहट गांव में प्रशासन द्वारा राहत सामग्री वितरित करने का काम शुरू किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल सिंह के निर्देशन में गांव के कुल 180 परिवारों में 16 खाद्य सामग्रियों से भरे राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। जिसमें 10-10 किग्रा आलू, आटा व चावल के अलावा दाल, नमक, हल्दी, तेल, लाई का बड़ा पैकेट, भुना चना, गुड़, बिस्कुट, मोमबत्ती आदि सामान वितरित किए गए। नायब तहसीलदार नाव से गांवों में जाकर ऊंचे स्थानों पर सिर छिपाए ग्रामीणों को राहत सामग्री दे रहे थे। लंबे समय से अभावग्रस्त जीवन जी रहे ग्रामीण राहत सामग्री पाकर चहक उठे। कहा कि अब कुछ दिनों तक के लिए राहत मिल गई। इसके अलावा प्रशासन द्वारा गांवों में छोटी नाव भी लगाई गई है। जिससे होकर लोग शौच आदि को जा रहे हैं। गौरतलब है कि बाढ़ से घिर जाने के चलते अब वाराणसी जनपद के डुढुआं टेकरी गांव की सड़क से होकर गाजीपुर प्रशासन नाव के रास्ते गौरहट गांव जाने को विवश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोमती की बाढ़ का निरीक्षण करने खरौना पहुंचे एसडीएम, पीड़ितों की सुनीं समस्याएं
महिला व बाल विकास विभाग के योजनाओं की हुई समीक्षा, राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश >>