स्कूल के सदस्यों ने टीकाकरण करा लोगों को किया जागरूक, केंद्र प्रभारी ने लोगों से की अपील





मरदह। क्षेत्र के सिंगेरा सेवठा स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल के सभी सदस्यों ने कोरोना का टीकाकरण लगवाने के बाद क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। संचालक श्रीनाथ यादव ने लोगों से अपील किया कि किसी के भ्रम में न आयें, टीकाकरण कराकर खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। इसके अलावा कोविड नियमों का पालन करें और मास्क का प्रयोग जरुर करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड जांच एवं टीकाकरण अभियान योजनाबद्ध ढंग से हो रहा है। कहा कि अगर ऐसे ही सामाजिक लोग व संस्थाएं जागरुकता अभियान में विभाग का साथ देंगी तो शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य बहुत ही आसान हो जायेगा। इस मौके पर अजीत यादव, प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस, मधु यादव, शैला, मनोज, शैलेन्द्र, योगेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के नेतृत्व में 3 दर्जन बीडीसी सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार, अधिकारियों पर लगाया ऐसा आरोप
22 जुलाई को मनेगा खुशहाल परिवार दिवस, 43 चिकित्सा इकाईयों को मिला निर्देश >>