निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में जांचे गए 200 मरीज

देवकली, गाजीपुर। क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 200 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।


सबसे ज्यादा मरीज पेट दर्द व मौसमी बुखार के रहे। इस दौरान डा. प्रवीण मिश्र ने लोगों से कहा कि सबसे ज्यादा बीमारी गंदगी के चलते होती है। ज्यादातर लोग बिना हाथ धोए खाद्य सामग्रियों का सेवन करते हैं। जबकि कुछ भी खाने के पूर्व साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए। इसके साथ ही खुले में शौच करने से भी रोका। पानी उबालकर पीने व आस पास सफाई रखने को कहा। इस दौरान डा. सुरेश कुमार व अनिल कुमार भी टीम में शामिल थे। इस मौके पर शीतल प्रसाद, समर बहादुर, कैलाशपति, सुभाष यादव, डा. सुभाषचन्द्र पान्डेय, प्रवीण तिवारी आदि मौजूद थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज