शार्ट सर्किट के चलते मोबाइल की बंद दुकान में लगी आग, नकदी व महंगे मोबाइल समेत दो लाख के सामान स्वाहा


खानपुर। थानाक्षेत्र के रामपुर बाजार में रविवार की शाम करीब 4 बजे शार्ट सर्किट के चलते मोबाइल की दुकान में आग लग गई। जिसके चलते दुकान में रखे गए लाखों कीमत के मोबाइल समेत मोबाइल के उपकरण, इन्वर्टर, बैटरी व 6 हजार की नकदी जलकर राख हो गए। आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। गांव निवासी अर्जुन कन्नौजिया की रामपुर बाजार में मोबाइल की सेल व सर्विस की दुकान है। रविवार के चलते दुकान बंद थी और वो घर पर था। इस बीच करीब साढ़े 4 बजे बिजली आने पर शार्ट सर्किट के चलते चिंगारी निकली और अंदर आग लग गई। शटर बंद होने से किसी को पता नहीं चल सका। अंदर जब आग काफी फैल गई और धुंआ व लपट रोशनदान से बाहर तक निकलने लगा तो आस पास के लोगों ने उसे सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीड़ित ने किसी तरह आपूर्ति बाधित कर शटर खोला और आग बुझाने लगा लेकिन तब तक करीब दर्जन महंगे एंड्रायड व दो दर्जन साधारण मोबाइल समेत करीब 2 लाख कीमत से अधिक के सामान व नकदी राख हो चुके थे।