सड़क बनाने के नाम पर जबरन खोद दिए किसानों के खेत तो डीएम तक पहुंची शिकायत, जेई को मिली फटकार, जांच के निर्देश





कर्नलगंज। स्थानीय तहसील में शनिवार को आयोजित मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस में ठेकेदारों द्वारा जबरन किसानों के खेतों में खुदाई कर सड़क बनाने का मामला जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही के सामने आया। जिसमें किसानों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल विभाग के जेई को बुलाकर फटकार लगाते हुए मौके पर जाकर स्थिति देखने तथा उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बता दें कि कर्नलगंज के हलधरमऊ ब्लॉक स्थित सोनवार गांव निवासी महेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा एडवोकेट तथा राजकुमार मिश्रा ने शिकायत करते हुए बताया कि बैकुंठनाथ डिग्री कॉलेज से चूंटीपुर घाट जाने वाली सड़क पर किसानों की जमीन में निर्धारित मानक से ज्यादा खुदाई कराया गया है। उन्होंने किसानों की जमीन न खोदने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शीघ्रता करें! मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में शुरू हुआ बीटीसी/डीएलएड कक्षाओं में प्रवेश, ऑनलाइन करें आवेदन, 30 को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
अवैध असलहे के साथ वायरल फोटो का एसपी ने लिया संज्ञान, तमंचे व कारतूस संग आरोपी गिरफ्तार >>