शीघ्रता करें! मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में शुरू हुआ बीटीसी/डीएलएड कक्षाओं में प्रवेश, ऑनलाइन करें आवेदन, 30 को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा



सैदपुर। क्षेत्र के माहपुर सैदपुर स्थित प्रतिष्ठित मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में बीटीसी/डीएलएड के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डीएलएड के 2021/23 बैच के लिए आगामी 20 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा रहे हैं। बताया कि किसी भी तरह की समस्या व सर्वर की समस्या से बचने के लिए शुरू में ही आवेदन कर दें। कहा कि शिक्षक बनने का ये सुनहरा मौका है, ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर दें, ताकि उनका शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सके। इसके अलावा ये भी बताया कि बीएड में प्रवेश के लिए आगामी 30 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी अपने-अपने प्रवेश पत्र को तत्काल डाउनलोड कर लें। ताकि बाद में इंटरनेट की समस्या से बचा जा सके। इसके बावजूद अगर किसी तरह की दिक्कत आ रही हो तो किसी भी वक्त कॉलेज पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि कॉलेज में बेहद अनुशासित माहौल में कुशल शिक्षकों द्वारा कक्षाएं चलाई जाती हैं। जिससे यहां के प्रशिक्षु आदर्श शिक्षक के रूप में समाज के बीच जाते हैं।