अवैध असलहे के साथ वायरल फोटो का एसपी ने लिया संज्ञान, तमंचे व कारतूस संग आरोपी गिरफ्तार



कर्नलगंज। क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया अवैध देशी तमंचे का प्रदर्शन उसके लिए मुसीबत का कारण बन गया। उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक ने कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर अवैध असलहे का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उसकी वो फोटो वायरल हो गई। इस फोटो के वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाल प्रदीप सिंह को युवक की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए अवैध असलहे को बरामद करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कोमल सिंह उर्फ सम्राट को हुजुरपुर मोड़ के पास से गिरफ़्तार करते हुए उसके कब्जे से उक्त अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज