कोरोना की संभावित तीसरी लहर का कहर, सैदपुर के प्राचीन मां काली मंदिर में दूसरे साल भी गुरू पूर्णिमा पर्व टला





सैदपुर। नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर पर कोरोना संक्रमण के चलते अबकी बार भी गुरू पूर्णिमा का आयोजन नहीं किया जाएगा। जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के साथ ही खतरनाक डेल्टा वैरिएंट के यूपी में आ जाने के बाद इस कार्यक्रम को बीते वर्ष तरह अबकी बार भी रद किया जा रहा है। कहा कि गुरू पूर्णिमा के मौके पर होने वाला भंडारा भी रद कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘दही मुंह लग गया‘ : कुम्हारों को रोजगार देकर शहरियों को बनाया 11 फ्लेवर्स का आदी
‘जौहरी’ सुभाष ने परखी ‘हीरे’ की चमक और 3 दिनों के उलटफेर के बाद सैदपुर को दे दिया नया ब्लॉक प्रमुख, देवकली में निर्विरोध निर्वाचन करा विधायक ने दिखाई ताकत >>