अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए मीटर रीडर, कहा - 15 हजार लिया और 4 माह का वेतन भी न दिया





नंदगंज। स्थानीय विद्युत केंद्र के मीटर रीडर्स द्वारा शुक्रवार को नंदगंज रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक धरना दिया गया। तत्पश्चात वे विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। मीटर रीडरों का कहना है कि एक प्राइवेट कंपनी द्वारा 2018 में 15 हजार डीडी सिक्योरटी के रुप में जमा कराया गया, जो तीन साल बाद भी वापस नहीं किया गया। इसके अलावा चार माह का मानदेय भी नहीं दिया गया, जबकि कम्पनी का टेंडर अगस्त 2021 में समाप्त होने वाला है। कम्पनी द्वारा मीटर रीडरों को मानदेय रसीद के साथ कार्ड तथा ज्वाइनिंग लेटर अब तक नहीं दिया गया है। अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने वालों में सत्यपाल सिंह, मनीष सिंह, आशीष कश्यप, अनिल कश्यप, जयप्रकाश, दिनेश, राहुल, श्रवण, गौरी, अम्बिका कुशवाहा, विवेक राय, अशोक, अभिषेक चौबे, संजय यादव, अजय कुशवाहा, आकाश आदि प्रमुख हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सघन अभियान चलाकर 15 बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन
क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने व कमजोरों की मदद करने को आगे आया अधिवक्ता समाज, हर शुक्रवार को होगी बैठक >>