क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने व कमजोरों की मदद करने को आगे आया अधिवक्ता समाज, हर शुक्रवार को होगी बैठक
गाजीपुर। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश इकाई की एक बैठक सिविल बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी कक्ष के नीचे कृपाशंकर राय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में यह तय किया गया की प्रत्येक शुक्रवार की शाम 4 बजे अधिवक्ता परिषद की बैठक अनिवार्य रूप से की जाएगी तथा सभी सदस्य गण एवं पदाधिकारी कम से कम एक न्याय प्रवाह का सदस्य जोड़ेंगे। सभी सदस्यगण कमजोर लोगों को न्याय दिलाने के लिए उन्हें निःशुल्क परामर्श देंगे, एवं समाज को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाएंगे। जिसमें सर्वप्रथम तय किया गया है कि तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त कराया जाए। कार्यक्रम में परिषद के सदस्य रामनरेश राय, शशिकांत सिंह, रीना त्रिपाठी, आनंद श्रीवास्तव, पंकज सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, शरद चंद्र, आशीष कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, सुधीर कुमार सिंह, अवधेश राम, ठाकुर प्रसाद, आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शंकर तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति भी थी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जेपी सिंह ने किया।