मरदह पुलिस ने तमंचे संग बाइक चोर को पहुंचाया जेल



मरदह, गाजीपुर। स्थानीय पुलिस को शुक्रवार की देरशाम बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस दौरान उसके पास से अवैध देशी तमंचा भी मिला जिसके बाद शनिवार को उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।



शुक्रवार की देरशाम थानाध्यक्ष शैलेश यादव सिपाहियों संग मरदह-जलालाबाद मार्ग के पंसेरवा चट्टी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि जलालाबाद कि तरफ से एक बाइक सवार अपराधी गुजरने वाला है। सूचना पर वो सतर्क हो गए तभी मरदह की तरफ बाइक जाते देख उन्होंने उसे रोका तो भागने लगा। जिसके बाद सिपाहियों ने हल्की मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक चोरी की है। उसकी तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अफरोज अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम अहमद निवासी गौरा खास भुड़कुड़ा बताया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया और शनिवार को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ के अलावा चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह, एसआई जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल राहुल मिश्रा व सुभाषचंद्र त्रिपाठी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो ओमप्रकाश राजभर किसकी काटेंगे गर्दन???
बिना गुरूज्ञान के बने रहेंगे इंद्रियों के गुलाम >>