तो ओमप्रकाश राजभर किसकी काटेंगे गर्दन???



मरदह, गाजीपुर। क्षेत्र के नोनरा गांव स्थित माता जमुनी देवी इण्टर कालेज में शनिवार को भारतीय सुहलदेव समाज पार्टी की बैठक हुई।



जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारा संगठन किसी भी पार्टी से कम नहीं है। हमने अपने दल व कार्यकर्ताओं के बदौलत जीत हासिल की है। कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं जो हर कठिनाई का सामना करते हुए पार्टी को नई ऊँचाई प्रदान करने का काम करते हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठित हो जाने की अपील की। कहा कि मैंने सबके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ी है और अंतिम सांस तक लड़ता रहूँगा। कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, यात्रा, आवास सहित हर क्षेत्र में योजनाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे में जरूरत है कि सभी पात्र इन योजनाओं का लाभ उठायें। कहा कि पिछड़ों के लिए मैं आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करता रहूंगा और उनके लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा। कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं बहुत बोलता हूँ, कहा कि तो क्या तो मेरी जुबान काट लोगे। उसके बावजूद मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करूंगा। मैं सरकार से अपने लिए कुछ नहीं मांगता बल्कि सिर्फ गरीब, मजदूर, दिव्यांग, असहाय, किसान आदि के हितों की सुरक्षा मांग करता हूं। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो भासपा को खत्म करने पर आमादा हैं। ऐसे में लोगों को इनसे सतर्क रहना चाहिए। धमकी भरे अंदाज में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हम अपनी ताकत का एहसास करा देंगे। कहा कि आज सभी दल हमसे गठबंधन को लेकर रोज हाथ फैला रहे हैं लेकिन हमें अभी लड़ाई लड़नी है। प्रदेश भर के लाभार्थियों को राशनकार्ड, आवास, पेंशन, सड़क, पुल, पुलिया के साथ ही रोजगार आदि उपलब्ध कराना है। पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कहा कि जो हमारी पार्टी को काटेगा हम उसका गर्दन ही काट लेंगे। बहरहाल मंत्री द्वारा दिए गए गर्दन काट लिए जाने वाले बयान के बाद लोग इसे मंत्री की बदजुबानी भी करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश के मंत्री द्वारा ही इस स्तर का खूनी बयान दिया जाएगा तो आमजन के साथ ही उनके कार्यकर्ताओं में इसका क्या संदेश जाएगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बेचन सिंह, सूरज सिंह, राममूर्ति, विनोद सिंह, गौरीशंकर, भोला जायसवाल, अम्बिका, सुनील सिंह, आशुतोष चौबे, मनोज चौबे, तेजबहादुर, शशिकांत, बृजेश, देवनाथ, जयप्रकाश, योगेन्द्र, यशवंत, धर्मेन्द्र, आर्यन सिंह, ग्राम प्रधान उदयभान राजभर आदि मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजी राजभर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 25 हजार की मांग के साथ धरने पर बैठे कोटेदार
मरदह पुलिस ने तमंचे संग बाइक चोर को पहुंचाया जेल >>