विश्व योग दिवस : 7 सालों के अंदर हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया योग, कोरोना ने बताई योग की महत्ता
जखनियां/बहरियाबाद। विश्व योग दिवस पर सोमवार को कस्बा स्थित महावीर प्रभात शाखा में स्वयंसेवकों द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सह जिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद ने बताया कि योग पर उसके महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी। बताया कि 7 सालों के अंदर योग हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग बहुत जरूरी है। कोरोना काल में योग का महत्व पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है। कोविड की रिकवरी के बाद भी योग से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनने में मदद मिल रही है। कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूरी दुनिया को योग हमारे देश भारत ने दिया है। लोगों को भी जागरूक भी किया।