विश्व योग दिवस : भाजपा गाजीपुर ने एक साथ 68 स्थानों पर लगाया योग शिविर, विधायकों ने भी किया योग
गाजीपुर। 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजपा द्वारा सोमवार को जिले के 68 स्थानों पर एक दिवसीय योग शिविर के आयोजन किए गए। जिसमें सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय समेत भाजपा के नेताओं ने शिविर मे भाग लेकर योग क्रिया करते हुए आमजन को इसके महत्व एवं उपयोगिता से परिचित कराया।
इसी क्रम में जिला कार्यालय पर वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी व योग प्रशिक्षक विजय कुमार राय द्वारा विधायक संगीता बलवंत के साथ लोगों को योगाभ्यास कराया गया। विधायक ने कहा कि प्राचीन काल से भारत में योग का विशेष महत्व रहा है। कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ एवं मजबूत रहता है। यही वजह है कि आज के समय में निरोगी जीवन के लिए औषधि से ज्यादा योग की वरीयता मिलने लगी है।
प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, अजीत सिंह, चंदन बिंद, संजय बिंद, सुनील यादव, राहुल, राजू, दिनेश आदि रहे।
टैक्सी स्टैंड स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह के निर्देशन में शिविर आयोजित हुए। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, नन्दू कुशवाहा, सूर्यप्रताप यादव आदि रहे।
वहीं मनिहारी के बरहट स्थित मां शारदात इंका परिसर में योग प्रशिक्षक हरिहर यादव द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, ओंकार सिंह, जगदीश सिंह, हृदयेश सिंह, अवधेश पटेल, राज कुमार बिंद, चंद्रकांत सिंह आदि रहे।
वहीं गहमर स्थित गंगा किनारे नारायण घाट पर जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने योग प्रशिक्षक बुद्ध नारायण उपाध्याय के निर्देशन में सहयोगियों व आमजन के साथ योगाभ्यास किया। कहा कि आज के रफ्तार से भरे दौर में मनुष्य के खानपान, रहन-सहन के साथ सामान्य दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। ऐसे मे मानसिक तनाव के साथ अन्य तमाम शारीरिक विकार भी हमें क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसे में अपने व्यस्त समय के बीच में से अगर हम थोड़ा सा समय अपने शरीर के लिए निकालें तो निश्चय ही हम एक बेहतर जीवन हासिल कर सकते हैं।
मुहम्मदाबाद के वीरपुर में विधायक अलका राय ने योग शिविर में आमजन संग हिस्सा लिया। कहा कि कहा कि योग एक उत्तम और निःशुल्क चिकित्सा पद्धति है। जिसमें बिना खर्च के हम अपने शरीर को सुंदर व स्वस्थ बना सकते हैं।