दो माह से लंबित खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन, नवाचार अपनाकर पुरस्कार पाने की अपील
गोरखपुर। जिले में 21 जून यानि सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस आयोजित होगा। इस संबंध में सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि दिवस का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों को बुला कर करवाया जाए। इस बात पर जोर दिया गया है कि आयोजन में नवाचार अपनाने का प्रयास किया जाए और इससे संबंधित फोटो-वीडियो और रिपोर्ट जिले के परिवार नियोजन अनुभाग को उपलब्ध कराई जाए। राज्यस्तर से बेहतरीन नवाचार पुरस्कृत होंगे और संबंधित अधिकारियों का नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के फेसबुक और ट्विटर पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जो चिकित्सा इकाइयां संचार और अभियान के स्तर पर कोई नवाचार अपनाती हैं उनकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी। राज्य स्तर से ऐसे तीन से चार उत्कृष्ट जनपदों को पुरस्कृत करने की योजना है। जिन जिलों को पुरस्कार मिलेगा उनके अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम सोशल मीडिया पेज पर प्रदर्शित कर सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत खुशहाल दिवस के सापेक्ष लाभार्थियों की संख्या में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी का भी लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर परिवार नियोजन से जुड़ी सभी सामग्री की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और आयोजन की रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित करने के साथ-साथ एचएमआईएस पोर्टल पर भी अपडेट करने को कहा गया है। सीएमओ डॉ. पांडेय ने बताया कि बारिश को देखते हुए लाभार्थियों के बैठने और पेयजल की भी व्यवस्था करने को कहा गया है। परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श के लिए एक अलग से काउंटर बनाया जाएगा ताकि निजता का ध्यान रखते हुए परामर्श दिया जा सके। इस मौके पर एक वर्ष के भीतर प्रसव करवाने वाली उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं, नवविवाहित दम्पत्ति और ऐसे दम्पत्ति जिनके पास तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें चिकित्सा इकाई तक लाने का प्रयास आशा कार्यकर्ता के स्तर से किया जाएगा। एचआरपी महिलाओं को पीपीआईयूसीडी सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्हें गर्भनिरोधक छाया गोली और प्रसव उपरान्त नसबंदी के लिए भी प्रेरित करना है। तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले योग्य दम्पत्ति को परामर्श देकर आईयूसीडी, महिला नसबंदी और पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करना है।