बकाएदारों के खिलाफ एक्शन में बिजली विभाग, 19 उपकेंद्रों के 39,785 बकाएदारों की सूची लेकर शुरू हुई कार्रवाई, आरसी काटकर की जा रही कार्रवाई





सैदपुर। विद्युत वितरण खंड तृतीय द्वारा अब बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही उनकी आरसी जारी करने की प्रक्रिया को अभियान चलाकर शुरू कर दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि खंड तृतीय के तहत 19 उपकेंद्र आते हैं, जिसके सैदपुर तहसील में 605, सैदपुर पुराने में 4897, परसनी में 1030, सौना में 5021, खानपुर में 1888, रामपुर में 2001, भीमापार में 2316, मिर्जापुर में 905, सादात में 4209, झोटना में 1015, बहरियाबाद में 1812, पहाड़पुर में 3504, करंडा में 547, चोचकपुर में 833, सईतापट्टी में 1994, सिरगिथा में 2948, नंदगंज में 3291, मौधा में 421 व मैनपुर में 548 बकाएदार हैं। उक्त सभी बकाएदारों की सूची को संबंधित जेई द्वारा विद्युतकर्मियों को दी जा रही है। जिसके बाद वो लगातार अभियान चलाकर क्षेत्र के बकाएदारों के बिजली कनेक्शन को काट रहे हैं और 30 हजार से अधिक के बकाएदारों के नाम पर आरसी भी जारी की जा रही है। कहा कि किसी भी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए बकाएदार अपना बकाया तत्काल जमा कराएं। बताया कि विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए हर शनिवार व रविवार को कैंपों का भी आयोजन किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों ने शुरू की ओपीडी सेवा, जिला अस्पताल में देखने लगे मरीज
दो माह से लंबित खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन, नवाचार अपनाकर पुरस्कार पाने की अपील >>