25 हजार की मांग के साथ धरने पर बैठे कोटेदार

मरदह, गाजीपुर। स्थानीय एफसीआई गोदाम पर शनिवार को फेयर प्राईज शाप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कोटेदार संघ द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह मुन्नू ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि आए दिन सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदारों के साथ अत्याचार हो रहा है। जिसका हम संगठन के माध्यम से ही मुकाबला कर सकते हैं। वहीं विभाग व सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के शोषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी पांच सूत्रीय मांग में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत डोर टू डोर डिलेवरी हो, दो रूपये प्रतिकिलो ग्राम के हिसाब से कमीशन एवं 25 हजार रुपये मासिक वेतन, 2001 से आज 22 सितम्बर 18 तक के खाद्यान उठान का किराया, 2001 से 2018 तक के एमडीएम के किराया भत्ते का भुगतान व 3/7 ईसी एक्ट का मुकदमा स्थगित किए जाने की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, अजीत कुमार चतुर्वेदी, लालचंद यादव, विन्ध्याचल प्रसाद, पारस यादव, स्वामीनाथ सिंह, रामदरश यादव, कैलाश यादव, गामा प्रसाद, श्यामा पाण्डेय, केदार गुप्ता, वीरेन्द्र, त्रिभुवन नाथ सिंह, राजू गुप्ता, गोरखनाथ, गोविन्द राम, संध्या सिंह, सुरेश राम, चन्द्रिका राम, कलावती सिंह, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।