हत्या के प्रयास के आरोपी 4 ईनामियां गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामियां 4 बदमाशों को अवैध पिस्टल संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य को सूचना मिली कि जमानियां रेलवे स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध हैं। जिसके बाद उन्होंने छापेमारी करते हुए वहां से 4 को धर दबोचा और थाने लाए। यहां पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह यादव भंटू पुत्र नंदू यादव निवासी कालनपुर खिदिरपुर, सदानंद यादव पुत्र बुझारत यादव, शिव कुशवाहा पुत्र स्व. रामदयाल व विकास यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी हरपुर जमानियां बताया। वो हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में वांछित थे और उन पर 15 हजार के ईनाम भी घोषित थे। तलाशी में उनके पास से अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। जिसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा जमानियां पुलिस ने एक 15 हजार के फरार चल रहे गैंगस्टर को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारखास की मदद के आरोप में थानाध्यक्ष व एसआई समेत 3 निलंबित, होगी विभागीय जांच, कारखास गिरफ्तार
सैदपुर की सड़कें कभी ले सकती हैं निर्दोष जान, करणी सेना ने मरम्मत को डीएम को भेजा पत्र >>