बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारखास की मदद के आरोप में थानाध्यक्ष व एसआई समेत 3 निलंबित, होगी विभागीय जांच, कारखास गिरफ्तार





गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने शुक्रवार को करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष रामनेवास समेत एसआई संजय सरोज व कांस्टेबल धीरेंद्र नाथ पांडेय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारखास को शह देने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष समेत एसआई व कांस्टेबल को निलंबित करते हुए कप्तान ने बताया कि आईएस 191 गिरोह के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारखास मेहरूद्दीन उर्फ नन्हें खां निवासी महेंद को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बीते अपै्रल में जिला बदर किया गया था। इस बाबत करीमुद्दीनपुर एसओ को जिलाबदर की स्थिति जांचने को कहा गया तो उन्होंने रिपोर्ट दिया कि आरोपी जिले में मौजूद नहीं है। वहीं जब शुक्रवार को मुहम्मदाबाद व कासिमाबाद के सीओ ने सूचना के आधार पर मय फोर्स आरोपी के घर पर छापेमारी की तो वो वहीं मिला। जिसके बाद आरोपी की मदद करते हुए उसे गिरफ्तार न करने के आरोप में तीनों को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ जांच शुरू करा दी। इस कार्रवाई के बाद विभाग में खलबली मच गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मुख्तार अंसारी के जिलाबदर चल रहे कारखास को गिरफ्तार कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रभुनाथ चौहान के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर भाजपाईयों में हर्ष, दी बधाई
हत्या के प्रयास के आरोपी 4 ईनामियां गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद >>